लखीमपुर खीरी। शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार सुरक्षा फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष विशाल भारद्वाज के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकार समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए सदर कोतवाल हेमन्त राय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्रकार विशाल भारद्वाज गत दिनों अपने मित्र के साथ गोला रोड स्थित एक होटल में भोजन करने गए थे। भोजन में बाल पाए जाने की शिकायत करने पर होटल मालिक ने पत्रकार से अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गया। अपने बचाव के लिए जब पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर कॉल किया तो कॉल पी.आर.ओ. ने रिसीव की। पत्रकार ने पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सदर कोतवाल हेमन्त राय ने पत्रकार को कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और किसी भी प्रकार की सहायता देने से इंकार कर दिया।
पत्रकार विशाल भारद्वाज का कहना है कि उनके पास कोतवाल द्वारा की गई अभद्र भाषा का स्पष्ट ऑडियो साक्ष्य भी मौजूद है। इतना ही नहीं, कोतवाल हेमन्त राय ने कथित रूप से पत्रकार को फर्जी मुकदमों में फंसाने और जेल भेजने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद पत्रकारों में भय और रोष का माहौल है।
इस प्रकरण को लेकर जिला पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों — जिला महासचिव राकेश कुमार मौर्या, अमित मौर्या (जिला संयुक्त महामंत्री), रमेश मौर्या (कोषाध्यक्ष) एवं मनीष गुप्ता (समन्वयक) — ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए सदर कोतवाल के तत्काल सस्पेंशन और पत्रकार के खिलाफ भविष्य में दर्ज किए जाने वाले मुकदमों को फर्जी मानने की माँग की है।
पत्रकारों का कहना है कि यदि मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।