मीरजापुर : विशेषज्ञों ने छात्रों को सीएम युवा उद्यमी योजना के बारे में विस्तार से समझाया


मीरजापुर। सिटी क्लब में मंगलवार को सीएम युवा उद्यमी योजना अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी रहे। कार्यशाला में अपेक्स फार्मेसी कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं आईटीआई के छात्र पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष के छात्र बिनानी कॉलेज के मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र तथा अन्य लाभ आवेदकों ने भाग लिया।

कार्यशाला में लखनऊ से आए विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के बारे में विस्तार से समझाया कि कैसे उसका लाभ उठा सकते हैं, कौन-कौन से उद्योग स्थापित कर सकते हैं किस-किस तरह के इकाइयां स्थापित कर सकते हैं किस तरह की कितनी प्रकार की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं जैसे हम फूड्स ऑन व्हील या लॉन्ड्री की कैसे की कितने लगभग 80 प्रकार की फ्रेंचाइजी हम ले सकते हैं।

आवेदकों को अपना फार्म भरने के लिए किन-किन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए कौन-कौन से प्रपत्र उनका साथ में लगाने चाहिए आवेदक किस प्रकार की गलतियां करते हैं उनको कैसे सुधारा जाए। इस सभी प्रेजेंटेशन के माध्यम से इनके बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन भी किया गया।

द्वितीय सत्र के अंतर्गत बैंकर्स की शाखाओं का समाधान किया गया कि जो बैंक जब बैंक के शाखा प्रबंधक किसी भी आवेदन की जांच करते हैं या उसकी स्वीकृति और वितरण करते हैं तो किन-किन बातों का ध्यान रखें यह जो समस्याएं उनके सामने आती है उन प्रश्नों का उत्तर प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया।

मुख्य अतिथि सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा जी द्वारा युवाओं में अपने उद्बोधन से जोश भरा गया कि कैसे हमें राष्ट्र को आगे बढ़ाना है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार किस तरह की योजनाओं लागू कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित कर रही है रोजगार पर योजनाएं संचालित कर रही है। नगर पालिका के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी द्वारा युवाओं का अपना स्वरोजगार स्थापित करने का आवाहन किया गया कि यदि वह अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करते हैं, न केवल अपना परिवार पालते हैं, बल्कि अपने साथ चार-पांच परिवार और पालते हैं और हो सकता है कि यह जो मोटिवेशन है। आज का वह उनको तुरंत काम ना आए, लेकिन उनके घर परिवार या अन्य सदस्यों या उनके लिए भविष्य में यह मोटिवेशन काम आ सकता है। क्योंकि कोई भी ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता वह भविष्य में जरूर काम आता है। कैंप में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व जिला समन्वय को द्वारा भी प्रतिभागी किया गया।

यह भी पढ़े : उत्तरकाशी में क्यों कहर बरसा रही कुदरत! 12 साल बाद फिर तबाही, तीन जगह फटे बादल, जानिए आसमानी आपदाओं की वजह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल