
Mirzapur : उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में मंगलवार को ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा उस वक्त तार-तार हो गई, जब एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी ही सौतेली मां और सौतेले भाई की निर्मम हत्या कर दी।
राहुल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद्र गुप्ता ने अपनी सौतेली मां उषा गुप्ता (55) और सौतेले भाई आयुष गुप्ता (30) पर अचानक हमला कर दिया। हमले में आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और आयुष के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में सनसनी तब और बढ़ गई, जब आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने सौतेली मां उषा गुप्ता के शव को नहर में फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस टीम नहर में शव की तलाश में जुट गई। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग स्तब्ध हैं कि आखिर पारिवारिक विवाद किस तरह इस भयावह अंजाम तक पहुंच गया। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष मिश्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : ‘अमेरिकी नागरिक तुरंत छोड़ दें ईरान’, क्या ट्रंप करने वाले हैं बड़ा हमला? US एबेंसी ने जारी की एडवाइजरी












