मीरजापुर : अवैध असलहे से चली गोली से युवक की मौत, हिरासत में लिए गए पत्नी व चचेरा भाई

Mirzapur : उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर की कछवां कस्बा चौकी अंतर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में गुरुवार की देर रात अवैध असलहे से चली गोली ने एक युवक की जान ले ली। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सद्दाम अली पुत्र सलीम अंसारी निवासी लखनीपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल, जौनपुर जिले के बक्सा थानांतर्गत लखनीपुर निवासी सद्दाम अली अपनी पत्नी के साथ कांशीराम आवास कॉलोनी कछवां में किराए के कमरे में रहता था। कुछ दिनों पूर्व वह चचेरे भाई अरबाज को अपने साथ काम करने के लिए मीरजापुर बुलाया था। अरबाज अपने साथ एक अवैध पिस्टल लेकर आया हुआ था।

गुरुवार की देर रात पिस्टल देखने के दौरान दोनों भाइयों में खींचतान होने लगी। इसी दौरान अनजाने में ट्रिगर दब गया और गोली सद्दाम को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सद्दाम की पत्नी और चचेरे भाई ने करंट लगने का शोर मचाया। मौके पर जुटे लोगों की मदद से घायल को तत्काल क्रिश्चियन अस्पताल कछवां ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी विवेक जावला तथा फील्ड यूनिट की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भिजवा दिया है। कस्बा चौकी प्रभारी विनय कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी अरबाज पुत्र घबडू निवासी लखनीपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर व मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि कछवां के निसार अहमद के यहां सद्दाम की रिश्तेदारी थी, उन्हीं के माध्यम से वह यहां रह रहा था।

यह भी पढ़े : ‘मैं तेरे जैसा ही हूं…’, बॉक्स ने पीएम मोदी से कहा- ‘सरजी राम-राम’; फिर मिला मजेदार जवाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें