Mirzapur: समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण एवं प्रवेश प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए तत्परता से करें कार्य: शोभा गौड़

  • मीरजापुर भदोही के संबद्ध महाविद्यालयो की कुलपति ने की रजिस्ट्रेशन व प्रवेश संबंधी समीक्षा

Mirzapur: माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर द्वारा सोमवार, 07 जुलाई को नगर के केबीपीजी कॉलेज में मीरजापुर एवं भदोही जनपदो के महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के पंजीकरण एवं प्रवेश प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा करना तथा संबद्ध महाविद्यालयों की समस्याओं के निराकरण हेतु संवाद स्थापित करना था।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो० शोभा गौड़ ने संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देशित किया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण एवं प्रवेश प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए तत्परता से कार्य किया जाए, जिससे छात्रों को समय पर प्रवेश मिल सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय गुणवत्ता परक उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है और इसके लिए पारदर्शी व सुगम प्रवेश प्रक्रिया अनिवार्य है। बैठक में कुलसचिव राम नारायण, परीक्षा नियंत्रक महेन्द्र कुमार एवं उप कुलसचिव सुनील कुमार ने भी उपस्थित प्राचार्यों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तकनीकी व प्रक्रियात्मक स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर लगभग 70 महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक के अंत में केबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो० अशोक कुमार सिंह ने आगंतुक प्राचार्यों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन प्रो० गौरी शंकर द्विवेदी नै किया।

माँ विंध्यवासिनी विवि से संबद्ध महाविद्यालयो के प्राचार्यो की बैठक दस जुलाई को

माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर से संबद्ध जनपद सोनभद्र के समस्त राजकीय, अनुदानित और वित्त पोषित महाविद्यालयो के प्राचार्यो की बैठक 10 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे से राबर्टसगंज सोनभद्र स्थित विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उरमौरा के सभागार मे आयोजित की गयी है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव राम नरायन ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक मे समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण एवं प्रवेश की समीक्षा की जाएगा। सभी महाविद्यालय बैठक मे संपूर्ण डाटा के साथ उपस्थित होने का कष्ट करें।

ये भी पढ़ें:

मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें