Mirzapur: ड्यूटी पर ठुमके लगाता वार्ड बॉय, वीडियो वायरल

Mirzapur: जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहंगपुर में तैनात वार्ड बॉय प्रदीप राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में प्रदीप राय ड्यूटी अवधि के दौरान मरीजों के सामने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में स्टॉफ नर्स बगल में हो बैठी दिखाई दे रही है। यह वीडियो 3 मई की बताई जा रही है।

प्रदीप राय पर आरोप है कि वह अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहा है और मरीजों से अभद्रता करता है। वह दवा का वितरण भी खुद करता है, जो कि फार्मासिस्ट का काम है। इसके अलावा आरोप यह भी है कि वह डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर धौंस जमाता है और मरीजों के सामने अश्लील हरकतें करता है।

वीडियो वायरल होने के बाद भी सीएमओ मीरजापुर की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों सीएमओ साहब प्रदीप राय के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जो 20 वर्षों से इसी अस्पताल में कार्यरत है और अपने घर के सामने अस्पताल होने का धौंस दिखाता रहता है।

अब देखना यह है कि क्या सीएमओ, प्रदीप राय के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और अस्पताल में व्यवस्था को सुधारेंगे या नहीं। लोगों का आक्रोश और वायरल वीडियो को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करना आवश्यक है। देखना है कि प्रदीप राय के खिलाफ स्वास्थ्य महकमा क्या कार्रवाई करेगा?

ये भी पढ़ें:

Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/

यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/

बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही