मिर्ज़ापुर। विकास खंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत दूबेपुर बसारी व अमीरती गांव में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शदूबेपुर बसारी में मुख्य अतिथि एमएलसी प्रतिनधि राजेन्द्र प्रसाद दुबे व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ज्ञान प्रकाश दुबे ने मां सरस्वती के चल चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया एवं अमीरती गाव में मुख्यअतिथि अपनादल के जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद एवं आशा देवी जिला पंचायत सदश्य ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथियो द्वारा मोदी गारंटी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार के कार्यक्रमों को दिखाया गया। 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए लोगो को संकल्प दिलाई। चौपाल मे विकास पंचायत स्वास्थ्य कृषि, बाल विकास, सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे, जिसका मंत्री ने भ्रमण किया तथा सभा के माध्यम से एमएलसी प्रतिनधि राजेन्द्र प्रसाद दुबे ने सरकार की योजनाओं की उपलब्धि गिनाई। कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्चियों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया तथा कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस, विधवा, विकलांग, आवास, शौचालय आदि कार्ड वितरित करते हुए अपने संबोधन में कहां की अब किसानों को उर्वरक खाद दवा आदि के छिड़काव के लिए परेशान नही होना पड़ेगा।
अब वो गांव के समूह की महिलाओं द्वारा ड्रोन चलाकर खेत के फसलों पर छिड़काव किया जाएगा। अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चो को भोजन के लिए घर से थाली नही लानी पड़ेगी सरकार द्वारा अब विद्यालय में ही साफ बर्तन की व्यवस्था कर दी गई है। इस मौके पर, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी शरद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी प्रतिभा सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी पड़री डाक्टर आनंद कुमार, अपना दल जिलाउपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, प्रणेश प्रताप सिंह, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिंद, जिला प्रभारी प्रधानसंघ रामदेव सरोज, ग्राम प्रधान अमीरती उर्मिला देवी, दशरथ, रामबाबू, ग्राम प्रधान दूबेपुर बसारी दीपक वर्मा, रामसागर भारती, अशोक कोटेदार सहित समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।