
- घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन सीज
मिर्जापुर। “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार, 31 मई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी मोड़ के पास से टाटा जिस्ट कार वाहन संख्या यूपी 63 एसी 8893 से 01 बाल अपचारी सहित 02 हेरोईन तस्करों हारून पुत्र अल्लाउद्दीन निवासी जसोवर थाना को. देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त टाटा जिस्ट कार व उन दोनों के कब्जे से कुल 105 ग्राम अवैध हिरोइन, इलेक्ट्रानिक तराजु व पन्नी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-259/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल/किशोर सुधार गृह भेजा जा रहा है । घटना में प्रयुक्त टाटा जिस्ट कार वाहन संख्या UP 63 AC 8893 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि को0देहात अंतर्गत एक महिला द्वारा हम लोगो को हिरोईन लेने के लिये ग्राम जमुई स्थित पप्पू ढाबा के पास भेजा गया था तथा बताया गया था कि पीला गमछा लगाये रखना एक व्यक्ति कुछ सामान देकर जायेगा, जिसमें हिरोइन थी। उक्त व्यक्ति द्वारा दिया गया सामान (पैकेट) जिसे लेकर हम लोग आ रहे थे कि आपके द्वारा हमलोगो को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम थाना चुनार, निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव व उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम शामिल रहे।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/