मिर्जापुर: अनियंत्रित इनोवा कार पलटने से दो की मौत, तीन घायल

  • ओबरा सोनभद्र से विदाई कराकर वाराणसी जा रहे थे सवार 

अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित हनुमान घाटी के समीप शुक्रवार की रात्रि नौ बजे तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल जी कुंआ शिवपुर वाराणसी निवासी त्रिलोकी नाथ केशरी स्वर्गिय रामराज केशरी (60) वर्ष, मंजू केशरी पत्नी त्रिलोकीनाथ केशरी (55) वर्ष, आदित्य केशरी उर्फ शिबू पुत्र त्रिलोकीनाथ केशरी (32) वर्ष, नेहा केशरी पत्नी आदित्य केशरी (30) वर्ष, आनवी केशरी पुत्री अविनाश केशरी (8) वर्ष ओबरा सोनभद्र से विदाई कराकर वापस घर वाराणसी जा रहे थे। बताया जाता है कि सभी अभी अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी के पास पहुंचे थे कि इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इनोवा कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अपराध निरीक्षक अरविंद चौहान, एसआई महेन्द्र कुमार, बब्बन सिंह, अमरनाथ यादव मय फोर्स के साथ मौके पर पहूंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने त्रिलोकी नाथ केशरी व आदित्य केशरी उर्फ शिबू को मृत घोषित कर दिया और तीन घायलों को प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए नेहा, मंजू, आनवी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

[ फाइल फोटो ]

पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गए। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि क्षतिग्रस्त इनोवा कार को क्रेन के मदद से सीधा करवाकर थाना भिजवाया गया और इनोवा कार चालक फरार है तलास की जा रही है।

बता दें कि शिवपुर वाराणसी से लोग सोनभद्र के ओबरा विदाई कराने के लिए गए हुए थे। विदाई कराकर रात्रि में लौट रहे थे। आदित्य की शादी नेहा के साथ दो महीने पहले हुई थी। नेहा और आदित्य किसी प्राइवेट कम्पनियों में नौकरी करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई