मिर्जापुर : एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, गर्भवती महिला समेत चार की मौत, दो घायल

  • सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक सहित अन्य अधिकारी पहुंचे
  • गर्भवती महिला को ईलाज कराने एम्बुलेंस से सोनभद्र से वाराणसी लेकर जा रहे थे
  • प्राइवेट एम्बुलेंस को ट्रक ने मारा धक्का, फिर एम्बुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदी ट्रक
  • पुलिस द्वारा जेसीबी, पोकलेन मशीन के सहारे रेस्क्यू कर दो लोगो को जिंदा बचाया

अहरौरा, मिर्जापुर। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित हिनौता ग्राम सभा के छातो हनुमान घाटी के पास प्राइवेट एंबुलेंस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत के बाद एंबुलेंस पर गिट्टी से लदी ट्रक पलट जाने से एम्बुलेंस में सवार चालक सहित कुल छः लोगों में से चार की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ मय हमराह पुलिस फोर्स के साथ पहूंचकर, खदान पर चल रहे आधुनिक मशीन को बुलवाकर ट्रक के नीचे दबे एंबुलेंस को बाहर निकलवाया और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

सुरज बली खरवार निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र (27) वर्ष, हीरावती देवी पत्नी कैशल खरवार निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र (25) वर्ष, मालती देवी पत्नी जगवन्त निवासी कोठी पियार थाना जुगैल जनपद सोनभद्र (40) वर्ष व रामू को मृत घोषित कर दिया गया तथा कौशल कुमार खरवार पुत्र लक्ष्मण निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद मीरजापुर व भंडारी शर्मा पुत्र गोपाल निवासी सन्तनगर गुरमा थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही पुलिस द्वारा सभी चार मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह कौशल उर्फ भाई लाल अपने गर्भवती पत्नी हीरावती व सास मालती देवी के साथ प्राईवेट एम्बुलेंस से चालक समेत कुल छः लोग सवार होकर सोनभद्र लोढ़ी गांव से इलाज कराने वाराणसी जा रहे थे तभी पीछे तेज रफ्तार ट्रक, टक्कर मारते हुए एम्बुलेंस पर ही वाहन पलट गई, जिससे सभी लोग दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य प्रारंभ कर जेसीबी व पोकलेन आधुनिक मशीन के सहारे सभी घायलों को बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने गर्भवती महिला समेत चार लोग को मृत घोषित कर दिया। दो घायल को प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

इसी दौरान सूचना मिलते ही घटना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, सीओ मड़िहान मुनेंद्र पाल सिंह, सीओ चुनार मंजरी राव, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह मौके पर पहूंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा ने बताया कि हनुमान घाटी के पास ट्रक के निचे एक एम्बुलेंस की दबे होने की सूचना मिलते ही पुलिस के मदद से सभी घायलों को निकलवाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है, जहां चिकित्सकों द्वारा चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है और दो जीवित अवस्था मे है जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई