मिर्जापुर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के मार्ग निर्देशन में जनपद के सभी तहसीलों, विकास खण्ड कार्यालयों सहित सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने से सम्बन्धित शपथ दिलायी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा जनपद मुख्यालय के तहसील सदर में आयोजित तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने बी0एल0ओ0, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अध्यापक, छात्र, मीडिया बन्धु एवं सभी जगह से आये नागरिक बन्धुओं का स्वागत करते हुये कहा कि आज का दिन हमारे लिये और भी खास है क्योकि मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं।
18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवा अवश्य बनवायें अपना मतदाता पहचान पत्र -जिलाधिकारी
उन्होने कहा कि इसी के क्रम में आज कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से 21 बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो व मेरे द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक आधार लिंकिंग करने वाले 10 सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके है वे अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवायें।
मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर
उन्होने कहा कि प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार प्रयोग अवश्य करे, अच्छे योग्य उम्मीदवार का चयन करें। उन्होने कहा कि जो चीज हमे आसानी से मिल जाती है वह उसका मूल्य नही जानता हैं, क्योकि हमे आजादी दे दी गयी यही हम लोग हमारे देश में देख रहे हैं। हमे वह बलिदान याद है परन्तु वह बलिदान हमने नही दिया। उन्होने कहा कि इस राष्ट्र कोे आजादी दिलाने के लिये ये जो मतदान का अधिकार है यही हम प्राप्त करना चाहते थें। उन्होने कहा कि हम चाहते थें कि हम अपनी सरकार स्वंय चुने इसी लिये काफी लोगो ने स्वतंत्रता में अपनी जान की बाजी लगा दी।
‘मतदाता होने का है मुझे गर्व, मत देने को हूं मैं तैयार’’
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित बी0ए0ओ0, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं नागरिका को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदान जैसा कुछ नही मतदान अवश्य करे हम के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा सूचना जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के पंजीकृत कलाकार लोकगायक शिवलाल गुप्ता ने मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किया गया।
इसके पूर्व स्कूल एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मतदाता जागरूकता पर आधारित विशाल रैली निकालकर नगर में भ्रमण करते हुये लोगो को मतदान व मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिये जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी परमानन्द कुशवाहा, सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बी0एल0ओ0 सहित जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।