मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के पंचायत भवन मदापुर के कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर गुरुवार की रात चोरों ने कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम प्रधान इंजीनियर विकास यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पंचायत सहायक किसी कागजी काम के लिए पंचायत भवन पर गए, तो देखा कि कम्प्यूटर कमरे का ताला टूटकर नीचे गिरा हुआ है। पंचायत सहायक के सूचना पर ग्राम प्रधान इंजीनियर विकास यादव पहूंचते ही कम्यूटर के कमरे का ताला टूटा देख अवाक रह गए। प्रधान द्वारा कम्युटर कमरे की तलाशी ली गई तो देखा कि कंप्यूटर से सम्बंधित सभी सामग्री गायब है और समान इधर उधर फेंका हुआ।
क्षेत्र में चोरी की दूसरी घटना, जंसवा और मदापुर पंचायत भवन के कंप्यूटर की हो हुई है चोरी
प्रधान ने बताया कि दिन शुक्रवार को हमारे पंचायत भवन मदापुर में बीती रात चोरों ने कम्प्यूटर कमरे का दरवाजा का ताला तोड़कर कम्युटर के सभी सामग्री मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, यूपीएस जैसे अन्य सामान्य चुरा ले गए हैं। बताया कि चोरी होने से ग्राम पंचायत के विकास कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया है। उन्होने इसकी सूचना अहरौरा थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
उल्लेखनीय है किअहरौरा थाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई है। अभी कुछ दिनों पूर्व जंसवा गांव स्थित पंचायत भवन में चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर कम्युटर से सम्बंधित सभी सामग्री चोरों ने चुरा लिया था। जिसके चलते अभी तक अहरौरा पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई, जिससे चोरों के गैंग में लगाम लग सके।