
- विद्युत ट्रिपिंग व विद्युत बिलो में सुधार लाने का विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश
- जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए समस्याओं को प्राथमिकता पर समाधान करने का दिया
निर्देश-नगर में साफ सफाई का रखा जाए विशेष ख्याल
Mirzapur : प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री ए0के0 शर्मा आज विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष नगर पालिका पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी के अलावा विद्युत विभाग, नगर विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि बिजली के त्रुटिपूर्ण बिलो तथा बार-बार ट्रिपिंग में सुधार करते हुए जनता को शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की शिकायतो को प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए।
जनप्रतिनिधिगण के द्वारा बताए गए समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधिगण का कोई व्यकितगत कार्य न होकर जब जनता उनके पास आती है तभी उसके समाधान के लिए अवगत कराया जाता हैं। मंत्री ने ट्रांसफार्मरो के जलने पर उपभोक्ताओं के द्वारा अवगत कराने पर तत्काल गम्भीरता से लेते हुए समयानुसार सही कराना सुनिश्चित करें। किसी भी अधिकारी द्वारा किसी उपभोक्ता के फोन आने पर उसे उठाया जाए तथा उसकी बातो को सुनते हुए समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में उतरकर कार्य करे ताकि विद्युत विभाग के प्रति विभाग की बेहतर छबि हो। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने अथवा उपभोक्ताओं के शिकायतो का समाधान समय से न होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर के सड़को व गलियों में में और बेहतर सफाई सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रिकार्ड स्तर पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है प्रदेश देश का सबसे अधिक विद्युत आपूर्ति वाला राज्य बन गया है जो वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धता और प्रयासों का परिणाम हैं।