
मीरजापुर : माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मीरजापुर की कुलपति प्रो० शोभा गौड़ द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से संचालित प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
समर्थ पोर्टल पर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध तीनों जनपदों – मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही के महाविद्यालयों में प्रवेश से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उप कुलसचिव सुनील कुमार सरोज द्वारा समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध महाविद्यालयों के प्रवेश आंकड़े प्रस्तुत किए गए, जिनके अनुसार इन तीनों जनपदों में मात्र 657 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है।
उल्लेखनीय है कि राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों में प्रवेश की संख्या अत्यंत नगण्य पाई गई। मीरजापुर नगर के दो प्रमुख महाविद्यालयों – के०बी०पी०जी० कॉलेज, मीरजापुर में प्रवेश शून्य तथा जी०डी० बिनानी कॉलेज, मीरजापुर में मात्र 02 प्रवेश समर्थ पोर्टल पर हुए हैं।
इसी प्रकार भदोही जनपद के प्रमुख महाविद्यालय – के० एन० राजकीय पी०जी० कॉलेज, ज्ञानपुर, संत रविदास नगर, भदोही में प्रवेश शून्य तथा सोनभद्र जनपद के प्रमुख महाविद्यालय – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा, सोनभद्र में मात्र 02 प्रवेश समर्थ पोर्टल पर हुए हैं।
प्रवेश की इस स्थिति पर कुलपति प्रो० शोभा गौड़ ने गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित महाविद्यालयों को पत्र जारी कर समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही प्रवेश में तेजी लाने की प्रक्रिया पूरी की जाए।
साथ ही महाविद्यालयों को इस तथ्य से भी अवगत कराया जाए कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में महाविद्यालय में उन्हीं छात्र-छात्राओं का प्रवेश मान्य होगा, जिनका प्रवेश समर्थ पोर्टल पर हुआ है। समर्थ पोर्टल पर प्रवेशित छात्र ही विश्वविद्यालय द्वारा सम्पन्न कराई जाने वाली परीक्षा का फार्म भरने के लिए अर्ह होंगे।
प्रवेश के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://mvvu.ac.in पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण