चुनार, मिर्जापुर। चुनार नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत दरगाह शरीफ मुहल्लें में अंग्रेजी कब्रिस्तान से सटे बंजर भूमि पर तालाब की खुदाई पर प्रशासन ने फिलहाल पूर्ण विराम लगा दिया शनिवार की शाम अन्धेरे मे खोदे गये तालाब को पटवाया। सनद रहे कि नगरपालिका परिषद चुनार द्वारा ठेकेदार के माध्यम से दरगाह शरीफ मुहल्ले मे स्थित अंग्रेजी कब्रिस्तान से सटे बंजर भूमि पर तालाब की खुदाई का कार्य जेसीबी से कराने के दौरान उक्त भूमि पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा दफनाए गये शवों का कब्र टूट गया, जिसे देख एक समुदाय के लोग तालाब खुदाई का विरोध करते हुए कार्य रोक देने की बात करने लगे। बावजूद ठेकेदार द्वारा खुदाई कार्य नही रोकने पर समुदाय के लोग उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उक्त भूमि पर हमारे पूर्वजो का शव दफन किया गया है।
तालाब खुदाई का कार्य अन्यत्र करायें जाने का मांग किया था। उपजिलाधिकारी ने तत्काल राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर भेजकर कार्य रुकवा दिया था। पुनः शनिवार को समुदाय के लोग भारी संख्या में एकत्रित होने लगे जिसकी भनक प्रशासन को लगते ही तत्काल उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर लोगों से वार्ता करतें हुए स्थलीय निरीक्षण करने के बाद खुदाई का कार्य करायें जाने पर रोक लगा दिया। साथ ही निवर्तमान सभासद ने पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि तलाब का निर्माण कार्य बहरामगंज मुहल्ले मे होना था।
तो दरगाह शरीफ मुहल्लें मे कराया जा रहा है, जिस पर स्थल पर मौजूद पालिका के जिम्मेदार अधिकारी से इस बाबत कागजात आदि दिखाने के लिए कहा, लेकिन अधिकारी तत्काल कोई जबाब नही दे पाए। मामलें की जाच हेतु तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित करतें हुए कहा कि जबतक पूरी तरह से निस्तारण नही हो जाता तब तक किसी प्रकार का खन-खोद नही होगा। तत्पश्चात शनिवार को ही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अन्धेरे मे विवादित स्थल पर खोदे गयें गड्ढे को मिट्टी से पटवा कर निर्माण कार्य पर पूर्ण विराम लगा दिया गया।