मीरजापुर: मिड डे मिल दोबारा लेने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा,छात्र हुआ घायल

मीरजापुर में मिड डे मील के तहत भोजन लेने के लिए दूसरी बार लाइन में खड़े होने पर एक शिक्षक ने कक्षा एक के मासूम छात्र को बेरहमी से पीट दिया। यह घटना जिले के पटेहरा खुर्द ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को घटित हुई।

छात्र अतुल कुमार कोल कक्षा एक में पढ़ता है। मिड-डे मील लेने के लिए दूसरी बार लाइन में खड़ा हुआ था। इस पर स्कूल में तैनात शिक्षामित्र राजेश कुमार पटेल ने नाराज होकर डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे बच्चा घायल हो गया।

पीड़ित छात्र के पिता संतोष कोल ने घटना की शिकायत स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से की है। उन्होंने आरोपित शिक्षामित्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

घटना को लेकर गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें