
मिर्जापुर। गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 को एस० एस० पी० पी० डी० पी० जी. कॉलेज तिसुही मड़िहान के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा जम्मू-कश्मीर स्थित “पहलगाम” में हुए दुर्दान्त आतंकी गतिविधि के विरोध में कैण्डल मार्च निकाला गया।
सभी ने आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। ऐसे हत्या में सम्मिलित आतंक वादियों को उनके जघन्य अपराध हेतु सरकार से उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। सभी ने एकमतेन इस जघन्य हत्या का विरोध किया और भारत देश में ऐसी घटनाएँ न हो, इसके लिए सरकार से कड़े कानून एवं कार्यवाही के लिए अपील की।
मारे गए सभी भारतीय लोगों के लिए श्रद्धांजली भी अर्पित की तथा शोक संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० राकेश कुमार एवं प्राध्यापकों में डॉ. रवि भूषण तिवारी, डॉ० नीलरतन सिंह, डॉ. पूषा सिंह,डॉ० भुवनेश्वर दूबे, नन्दा मनापति, रविशंकर, सन्तीष सिंह, निर्देश सिंह, सन्तोष कुमार आदि सम्मिलित हुए।