
कछवां, मीरजापुर : क्रिश्चियन अस्पताल तिराहे पर मंगलवार सुबह करीब आठ बजे तेज गति से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने मझवां गांव निवासी बी-फार्मा की छात्रा जागृति 20 पुत्री सभाजीत मौर्या को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना करने वाला पिकअप वाहन एक नाबालिग किशोर चला रहा था, जबकि ड्राइवर उसके बगल में बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों ने तत्काल गाड़ी को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली गाड़ी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, लेकिन नाबालिग चालक मौके से फरार हो गया।
कस्बा चौकी प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना करने वाली गाड़ी और उसमें बैठा एक चालक पुलिस की हिरासत में है। मामले की पूरी जांच और छानबीन की जा रही है।
यह दुर्घटना कछवां क्रिश्चियन अस्पताल तिराहे पर हुई, जो कछवां थाना क्षेत्र का सबसे व्यस्त तिराहा है। यहां निरंतर जाम लगता है और लंबे समय से मांग उठ रही है कि कछवां में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी