
मीरजापुर। मीरजापुर के बरियाघाट स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर के सत्संग हाल में रविवार शाम को श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट की चुनावी बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी अमित श्रीनेत ने की। बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नई कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी
- अध्यक्ष : अमरेश मिश्रा
- महामंत्री : संतोष कुमार उमर
- कोषाध्यक्ष (सर्वसम्मति से प्रस्तावित) : रविंद्र कुमार गुप्ता
मेले की गरिमा बढ़ाने पर जोर
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेश मिश्रा और महामंत्री संतोष उमर ने कहा कि बरियाघाट की रामलीला और विजयादशमी का मेला मिर्जापुर की पहचान है। इसे पूर्वांचल का प्रतिष्ठित मेला माना जाता है। दोनों पदाधिकारियों ने इसे प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाने का संकल्प लिया और कहा कि इस दिशा में सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता होगी।

एक सप्ताह में पूरी कमेटी का गठन
नए अध्यक्ष और महामंत्री ने घोषणा की कि आने वाले एक सप्ताह में पूरी कमेटी के अन्य पदाधिकारियों का चयन कर सूची सार्वजनिक की जाएगी, जिससे समय रहते आयोजन की तैयारियों को गति दी जा सके।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित
चुनावी बैठक में क्षेत्र के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से —
अक्षयवर नाथ केशरवानी, विपिन कुमार, राधेश्याम गुप्ता, सतीश सर्राफ, आकाश दुबे, हनुमान अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, गायत्री यादव, भरत लाल, अलंकार जायसवाल, भावना बरनवाल, राजीव शुक्ला, समर चंद, दीपक मिश्रा, विनय पांडे आदि शामिल रहे।