
चुनार, मीरजापुर : जिलाधिकारी द्वारा स्कूल को बंद करने संबंधी आदेश का कितना अनुपालन हो रहा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाढ़ के दौरान चुनार में स्थित डॉ. सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी स्कूल में बंदी के दौरान सीबीएसई प्रयागराज की क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जबकि स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगभग 8 फीट और स्कूल के प्रवेश द्वार से अंदर लगभग 5 फीट तक बाढ़ का पानी भरा हुआ है।
जहां एक ओर नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्ग बाढ़ के चलते बंद हैं और नगर से सटे आसपास के गांव भी अत्यधिक प्रभावित हैं, लोग बाढ़ की विभीषिका को लेकर चिंतित हैं, वहीं स्कूल में क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होना जिलाधिकारी के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है।
देखा जाए तो बड़ी संख्या में टीमों के खिलाड़ी, कोच व मैनेजर खेल के दौरान शुक्रवार तक स्कूल में उपस्थित रहेंगे। स्कूल का मुख्य मार्ग पानी में डूबा होने के कारण प्रतिभागियों को मुख्य द्वार के बजाय गली के रास्ते स्कूल बस व अन्य चार पहिया वाहनों से लाया जा रहा है।
वाहनों के आवागमन से गली-मोहल्ले के लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। स्कूल बंदी के आदेश के बावजूद इस आयोजन के संबंध में जब एसडीएम राजेश कुमार वर्मा से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन काट दिया, जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण