
मीरजापुर। एस. बालाचन्द्र अय्यर ने शुक्रवार को प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री अय्यर सिविल सेवा परीक्षा 1993 बैच के भारतीय रेल कार्मिक सेवा के अधिकारी हैं।
एस. बालाचन्द्र् अय्यर ने बी. टेक (यांत्रिक इंजीनियरिंग) एवं मास्टर ऑफ आर्ट (गवर्नेंस एंड डेवलेपमेंट) की डिग्री प्राप्ता की है।
इन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मण्डटल में सहायक कार्मिक अधिकारी के रूप में रेल सेवा की शुरुआत की थी। अपनी सेवा के दौरान अय्यर वरिष्ठम मण्डकल कार्मिक अधिकारी/आद्रा एवं विशाखापत्तसनम के रूप में कार्य किया। इन्हों ने रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक/अराजपत्रित एवं कार्यकारी निदेशक/वेतन आयोग के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त आपने भारतीय रेलवे के अलावा संघ लोक सेवा आयोग में भी 6 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की है।
प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के पद पर ज्वा इन करने के पूर्व एस. बालाचन्द्रम अय्यर डिप्टीा डायरेक्टरर जनरल, संचार मंत्रालय के पद पर कार्यरत थे।