
- वर्ष भर के कार्यक्रमो के क्रियान्यवन पर हुआ चर्चा
Mirzapur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नरायनपुर की ओर से शनिवार को कैलहट स्थित बड़े हनुमानगढ़ी मंदिर में वन विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में के दौरान संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर चर्चा किया गया। मुख्य वक्ता विंध्याचल के विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि वन विहार कार्यक्रम से स्वयंसेवकों में पूरे वर्ष काम करने की ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होंने छत्रपति शिवाजी का उदाहरण देते हुए कहाकि शिवाजी ने वनवासी क्षेत्रों में जाकर अपनी सेना का निर्माण किया। वनवासियों के साथ मिलकर मुगलों से युद्ध कर विजय प्राप्त की। व्यक्ति नहीं, संगठन श्रेष्ठ होता है और संगठन से राष्ट्र श्रेष्ठ बनता है। उन्होंने संगठित होने की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि संगठन में शक्ति होती है। कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण भी किया गया।
संघ गुरु पूर्णिमा पर चर्चा, वार्षिक कार्य योजना के साथ संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को सफल बनाने की योजना बनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रणव चेतन महाराज एवं संचालन प्रिंस ने किया। इस दौरान विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद, जिला संघ चालक गौतम, राम बालक सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/