
Mirzapur : शहर के नटवा मार्ग स्थित रेलवे अंडरपास में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या के समाधान के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल, जिलाधिकारी पवन गंगवार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री ने अधिकारियों से जलभराव की समस्या के स्थायी निस्तारण हेतु विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बरसात के दौरान यहां लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए शीघ्र ही प्रभावी समाधान की कार्यवाही की जाए। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने समस्या की तकनीकी समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि अंडरपास का निर्माण लाेगाें की सुविधा के लिए किया गया है, लेकिन जल निकासी व्यवस्था ठीक न होने से यह परेशानी का कारण बन गया है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने भी बताया कि नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई व पंपिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है, ताकि बरसात के मौसम में नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।











