मिर्जापुर : अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर भड़का जनआक्रोश, सड़कों पर उतरे लोग


मीरजापुर : संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौराहे पर लगी अम्बेडकर प्रतिमा को लेकर शुक्रवार की सुबह बवाल खड़ा हो गया। सपा नेताओं और ग्रामीणों ने प्रतिमा को खोद कर उठा ले जाने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस ने प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की बात कही। मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। फिलहाल लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने नई प्रतिमा लगवाने की बात कही

जानकारी के अनुसार, संतनगर क्षेत्र के दीपनगर चौराहे के पास अम्बेडकर प्रतिमा लगी हुई थी। बताया गया कि सुबह गांव वालों की नजर प्रतिमा स्थल पर पड़ी, तो वे हैरान रह गए। वहां प्रतिमा के एक-दो हिस्से पड़े थे और उसका कुछ भाग गायब था। जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

खबर पाकर सपा नेता व सोनभद्र लोकसभा प्रभारी निराला कोल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रतिमा चोरी का आरोप लगाकर नारेबाजी की तथा पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी दो बार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है।

संतनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी तरह सपा नेताओं को समझाकर शांत कराया गया और नई प्रतिमा लगवाने तथा प्रतिमा को ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद प्रदर्शन शांत हो गया।

इस मामले में सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अम्बेडकर प्रतिमा को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। थाना संतनगर पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत