
- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक कर मण्डल के तीनो जनपदो के अधिकारियों के साथ की गई चर्चा
- सड़को में गड्ढा मुक्ति अभियान में तेजी लाते हुए कराएं कार्य पूर्ण-नहरो की सिल्ट सफाई के दौरान जनप्रतिनिधि को भी ले जाकर कराएं सत्यापन
- सिंचाई बंधु की बैठक कराने एवं कृषि हित के योजनाओं का कराएं प्रचार प्रसार
Mirzapur: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक समिति के सभापति डाॅ जयपाल सिंह ‘‘व्यस्त’’ की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई। बैठक में समिति के सदस्य रमा निरंजन, सदस्य रामतीर्थ सिंघल, विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे रिंकी कोल के अलावा जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक मीणा, पुलिस अधीक्षक भदोही, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भदोही एवं समिति के साथ निजी सचिव सर्वेश कुमार, अनुभाग अधिकारी संजय कुमार, निजी सचिव जितेन्द्र कुमार शर्मा एवं रिपोर्टर अर्चित वाजपेयी, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय व जनपद मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र के सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में समिति के सभापति एवं सदस्यगण के द्वारा तीनो जनपदो के अधिकारियों से 17 बिन्दुओं पर कराएं गए कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में सभापति डाॅ जयपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डल में कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने एवं जिला/तहसील मुख्यालयों पर आने वाले फरियादियों की जन समस्याओं से जुड़े मामलो पर गम्भीरता पूर्वक प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने जनपद में आने वाले व जनपद के जनप्रतिनिधिगण के साथ निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करने तथा जनप्रतिनिधिगण के फोन नम्बर/नाम अपने मोबाइल फीड कर ले व जनप्रतिनिधि के द्वारा किए गए फोन को रिसीव करते हुए उनकी बातो को व समाधान कराएं।
समिति के सभापति व सदस्यगण के द्वारा सिंचाई विभाग के सिल्ट सफाई तथा उसके सत्यापन कराए जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सिल्ट सफाई के दौरान उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को भी जानकारी देते हुए उन्हे सत्यापन हेतु आमंत्रित कर मौके का निरीक्षण कराया जाए। किसानों की सिंचाई से सम्बन्धित समस्याओ के निदान हेतु सिंचाई बंधु की बैठक निर्धारित समय सीमा पर सम्पन्न कराई जाए। बैठक में तीनो जनपदो के सम्बन्धित अधिकारियों से राजकीय नलकूपो की स्थिति, कुल नलकूप के सापेक्ष संचालित व खराब नलकूपो के बारे में जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया कि जो भी नलकूप खराब हो उन्हें अविलम्ब मरम्मत करा लिया जाए।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपदों में कराए जाने वाले गड्ढामुक्त सड़को के सम्बन्ध में अब तक कितने सड़को पर कार्य कराया गया, कितने अवशेष रह गए जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि मार्गो की मरम्मत एक माह में पूर्ण कराते हुए सड़को को गड्ढामुक्त बनाएं। बैठक में अधिकारियों से यह भी कहा गया कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर पर शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करे तथा उसकी मानिटरिंग स्वंय प्रतिदिन की जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रत्येक कार्ड धारको को समय से राशन सामाग्री वितरण कराना तथा शिकायत की स्थिति में दोषी लाइसेंस धारको के विरूद्ध जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
महिला कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान महिला सुधार गृह बाल संरक्षण गृह की स्थिति एवं उसमें रहने वाले बच्चों व महिलाओं की संख्या, देय सुविधाएं आदि के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में यह भी समीक्षा की गई कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र विकास निधि से सम्बन्धित जो पत्र प्राप्त हुए है उन पर क्या कार्यवाही की गई। बैठक में विद्युत आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मरो की स्थिति व उन्हें समय से बदलने, जर्जर तारों को बदलने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गई। विद्युत विभाग की आर0डी0एस0एस0 योजना की समीक्षा करते हुए सभापति द्वारा तीनो जनपदों के जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस योजना के तहत स्वंय समीक्षा करे ताकि कार्य में पारदर्शिता व समय से पूर्ण कराया जा सकें।
अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि विगत दो वर्ष में कराए गए कार्यो का विवरण जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराएं, कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान कृषि हित से सम्बन्धित संचालित योजनाओं का गांवो में चैपाल लगाकर प्रचार प्रसार करते हुए लोगो को जागरूक करें ताकि वे उसका लाभ उठा सकें। राजकीय नलकूपो में विद्युत आपूर्ति की भी समीक्षा की गई। बैठक में आबकारी, राजस्व शुल्क, अवैध शराब व जहरीली शराब/मादक पदार्थो को रोकने के विरूद्ध की गई कार्यवाही समीक्षा करते हुए अवैध मादक पदार्थो को रोकने हेतु सघन अभियान चलाया जाए। सभापति ने सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर जनता की समस्याओं को समाधान कर सकते हैं। अतएव अधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रति संवाद बनाएं उनके फोन रिसीव करे और प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जनता व देश के लिए समर्पित है हम सभी को जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं समाधान कराएं। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी अधिकारियों से पूर्ण सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिस विभाग को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे युद्धस्तर पर रखकर पूर्ण कराएं ताकि वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकें। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, तीनो जनपदो के मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण, प्राचार्य मेडिकल कालेज मीरजापुर डाॅ संजीव कुमार सिंह, तीनो जनपदो के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/
Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/