मीरजापुर : मारवाड़ी समाज के होली मिलन में फाल्गुनी गीत की प्रशंसा

मीरजापुर। शनिवार को सायं नगर के दक्षिण फाटक स्थित राजस्थान भवन के सभागार में मारवाड़ी समाज का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी रहे। मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष आशीष बुधिया ने मुख्य अतिथि विधायक रत्नाकर मिश्र और नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी का स्वागत माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र अर्पित करते हुए किया और मारवाड़ी समाज द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला।

विधायक रत्नाकर मिश्र ने मारवाड़ी समाज द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक कार्यो की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहाकि यह समाज सदैव से देश हित के लिए समर्पित रहा है। चेयरमैन श्याम सुंदर केसरी ने भी मारवाड़ी समाज के द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए सभी को होली की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन रमेश शांतुवाला ने किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से विनोद गोयनका, गोपाल खेतान, कन्हैया खेमका, विजय सिंघानिया, गोपाल लढ्ढा, विकास गौड़, आशीष गोयनका, अरूण अग्रवाल, शिव मुंदड़ा, नीरज नेवटिया, ललित गौड़, संजय रैदानी, मनोज सिंघानिया, महाबीर सेठिया, प्रदीप सिंघानिया रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई