120 लीटर स्प्रिंट, नकली वल्यू लाइम ब्रांड की 10 शीशी 200 एमएल कुल मात्रा दो लीटर, 45 नग खाली शीशी और क्यूआर कोड का एक साबूत ढक्कन 599 नग व एक अदद नोकिया कीपैंड मोबाइल
चुनार, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में अपमिश्रित शराब बनाते हुए पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस को मंगलवार की रात जरिये मुखबीर सूचना मिली कि लालपुर गांव में अपमिश्रित शराब बनाया जा रहा है, जिस पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और गांव के ही दिनेश कुमार सोनकर उर्फ भोला पुत्र श्यामलाल सोनकर के घर में श्यामलाल व सुरेश जायसवाल पुत्र श्याम जायसवाल निवासी रामपुर सक्तेशगढ़ थाना चुनार व अवधेश सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र फेकू सिंह निवासी ग्राम बलुआ बजाहुर थाना चुनार को अपमिश्रित शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
कोतवाल गोपालजी गुप्ता ने बताया कि मौके से तीन प्लास्टिक की पिपिया में लगभग 120 लीटर अवैध स्प्रिंट, देशी नकली वल्यू लाइम ब्रांड की 10 शीशी 200 एम0एल0 कुल मात्रा दो लीटर, 45 नग खाली शीशी, क्यूआर कोड का एक साबूत ढक्कन 599 नग व एक अदद नोकिया कीपैंड मोबाइल टीम ने बरामद किया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। टीम में उप निरीक्षक जय शंकर राय चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ थाना चुनार, आबकारी निरीक्षक कुवर विशाल भारती मीरजापुर, हेड कांस्टेबल रणजीत राय, मृत्युंजय सिंह, सुनील कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार राय, किशोर यादव, सर्वेस कुमार दूबे व आबकारी सिपाही प्रवर्तन मीरजापुर, राम आशीष सिंह यादव आदि शामिल रहे।