मिर्जापुर : अंबेडकर जयंती के पूर्व दिवस पर भाजपाइयों ने मनाया समरसता सप्ताह

 बेटी जी मंदिर एवं शहीद उद्यान में शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर छात्र-छात्राओं में बांटा स्टेशनरी व कापियां मिर्जापुर। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी के मार्गदर्शन में अंबेडकर जयंती के पूर्व दिवस पर समरसता सप्ताह के अंतर्गत नगर के तीन स्थानों पर पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्य किया गया।   

बुधवार को जिला मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चाई० विवेक बरनवाल के नेतृत्व में प्रातः 8 बेटी जी मंदिर सती रोड मिर्जापुर पर मंदिर की साफ सफाई उसके बाद प्रातः 8:30 बजे शहीद उद्यान नारघाट पर शहीदों के प्रतिमा की साफ-सफाई तथा 9:30 बजे महंत शिवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर पर बच्चों को पेंसिल रबड़ कटर कॉपी का वितरण किया गया।    

छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री वितरित करते हुए शिक्षाविद एवं भाजयुमो नेता इंजीनियर विवेक बरनवाल ने कहां कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं, इसलिए इनके संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता को पूर्ण करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य भी है।  प्रत्येक अभिभावक ही नहीं, बल्कि जन सरोकार से जुड़े लोगों को इनके लिए समय-समय पर आयोग के लिए तत्पर रहना चाहिए   

सभी सेवा कार्य भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव एवं जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष मंसूर अली सिद्धकी, महामंत्री प्रिंस अहमद, उपाध्यक्ष मुजम्मिल भाई, जिला कार्य समिति सदस्य अमित सिंह चंदेल, युवा मोर्चा के नगर पश्चिमी के मंडल मंत्री धीरज केसरवानी, आशुतोष बरनवाल, पवन बरनवाल, अनिल बर्नवाल, वीरेंद्र बिंद, राजकुमार, चंदन जयसवाल आदि पदाधिकारी एवं सभी समाज के लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत