मीरजापुर : गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में कैबिनेट मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

मीरजापुर : 76वां गणतंत्र दिवस पूरे जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर पूरे हर्षोल्लास व धूम-धाम के साथ मनाया गया। स्थानीय पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से स्कूलों बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट व शहीद उद्यान में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के द्वारा अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों व जनपदवासियो को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं रसायन उर्वरक/जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल की ओर से आप सभी को गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर वृहद आयोजन के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरह हमारी सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को सुधारने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाई हैं, चाहे वह फिर प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना सहित बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं, जिससे आम जनमानस को लाभ मिला और सभी के जीवन को बदलने का कार्य किया है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम योजनाएं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सभी ने उत्तर प्रदेश में लागू करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के विभिन्न उपाय किए गए हैं, इतना ही नहीं जीवन स्तर को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना (जो दो दिन पूर्व राष्ट्रपति महोदय द्वारा जारी किया गया है) आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनपद मीरजापुर में जब से हमारी सरकार आई है तब से बहुत सारे परिवर्तन हुए हैं आज जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना मुख्यमंत्री के कर कमलों से हो चुकी है इसके साथ ही मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज भी प्रारंभ हो चुका है, शिक्षा के क्षेत्र में ही एक डिग्री कालेज भी पहाड़ी क्षेत्र में बनाया जा रहा है और एक डिग्री कालेज की स्थापना जमालपुर में की जा रही है इतना ही नहीं रोजगार के कई अवसर जनपद मिर्जापुर में आ रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय की भी स्थापना हो गई है तथा इंडियन आयल टर्मिनल निर्माणाधीन है और यह टर्मिनल आयल जब बनकर तैयार हो जाएगा तो बहुत लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि आज के इस अवसर पर मीरजापुर पुलिस को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने यहां पर बहुत ऐसे कार्य किए हैं जो यहां के निवासियों को सुरक्षा देने का काम कर रहे हैं कुछ कार्य ऐसे भी हुए हैं जो जनपद में एक नई दिशा देने का सुरक्षा की दृष्टि से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी की नगरी है यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं उन श्रद्धालुओं को एक अच्छे वातावरण में दर्शन मिले और जब यहां से दर्शन कर वापस लौटे तो उन्हें एक सुखद अनुभूति मिले।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी बहुत ऐसे कार्य किए गए हैं जिससे जनपद में सुख और शांति की ओर कदम बड़ा है जनपद मीरजापुर एक नई दिशा लेने का कार्य कर रहा है इसके लिए प्रशासन सभी जनप्रतिनिधि गण ढेर सारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के बहुत दायित्व हैं और उन दायित्वों को हमेशा उसे मन और मस्तिष्क में रखने की आवश्यकता है और उन दायित्वों को हमेशा निभाने की जरूरत है चाहे फिर वह कोई भी क्यों ना हो विशेष रूप से प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के प्रति मुहिम चलाई थी और उसमें जनपद में बहुत सारे कार्य हुए हैं और कुछ कार्य होने बाकी हैं।

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता की मुहिम में अपना भरपूर योगदान दें। जनपद को एक नई भूमिका देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस जनपद को आगे बढ़ाने में हम सबको मिलकर कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर इस जनपद को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़कों का जाल है, मां विंध्यवासिनी कारिडोर बन गया है और इसके बन जाने से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और पर्यटकों के बढ़ने से रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जिसमें सब कुछ समाहित है और यदि हम उस राष्ट्र की लोकतंत्र की सुंदरता को बरकरार रखेंगे तो निश्चित ही यह देश बहुत आगे जाएगा और देश आगे जाएगा तो निश्चित तौर पर प्रदेश का उसमें बहुत बड़ा योगदान रहेगा और प्रदेश का योगदान रहेगा तो उसमें मीरजापुर जनपद का सबसे बड़ा योगदान रहेगा। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल, जनपद न्यायधीश अरविन्द कुमार मिश्रा, मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार उपस्थित रहें।

आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों व अधिवक्ताआंे को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाई दी। आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुन्दर मुन्दर इण्टर कालेज की छात्राओ के द्वारा सरस्वती वन्दना, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया तो वही लोक गायक शिव लाल गुप्ता व उनकी टीम के द्वारा राष्ट्रगीत व स्वतंत्रता दिवस पर आधारित कई गीत सुनाकर लोगो को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का संदेश दिया गया।

मण्डलायुक्त ने मंडल व जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि कितनी कठिनाई से आजादी प्राप्त हुई और किस प्रकार से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे जिन्होंने बहुत त्याग किया इस आजादी के लिए तब जाकर हम सभी को आजादी मिली और इसी क्रम में तभी से लगातार देश तेज गति से विकास कर रहा है। आप सभी स्वयं आकलन कर सकते हैं कि पहले क्या था और अब क्या-क्या परिवर्तन हुए हैं और जनपद मिर्जापुर से भी आजादी के लिए बहुत लोगों ने हिस्सा लिया और अपना बलिदान भी किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देश की प्रगति में अपना-अपना योगदान अपने-अपने तरीके से देना है तभी 2047 तक हम विकसित राष्ट्र इसे बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने उत्तरदायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें।

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ में विजयी प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना, भारत की एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी धर्म निरेपक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के दृष्टिगत शपथ दिलायी, शपथ के अन्तर्गत समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने तथा सबमें निहित व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित के प्रति संकल्प दिलाया।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाई देते हुये कहा कि सभी लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाए और अपने महापुरुषों को जिनके त्याग से यह दिवस देखने का अवसर मिला है उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि इस गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता और पर्यावरण के लिए योगदान दे शपथ लें अपने आसपास पालीथीन को नियंत्रित करें और प्रयास करें कि पालीथिन का प्रयोग न करें और इसके साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने की एक पेड़ अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मुहिम एक पेड़ मां के नाम संकल्प लेकर एक पेड़ अपने-अपने घरों में अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करें। उन्होंने इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारियों को भी अपने परिसर को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सभी लोग दृढ़ संकल्प लें कि हम अपने कलेक्ट्रेट परिसर को पालीथीन मुक्त बनाएंगे। इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान दें यदि आप स्वस्थ ही नहीं रहेंगे तो न परिवार को समय दे पाएंगे और ना ही और ना ही कोई कार्य कर पाएंगे इसलिए सबसे पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने शहीद उद्यान पहुंचकर ध्वजारोहण करते हुये शहीद उद्यान में स्थापित शहीदो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन