
मीरजापुर : श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री पंचमुखी महादेव जी मंदिर के सत्संग हाल में शनिवार, 23 अगस्त को हुई। बैठक में रामलीला कमेटी के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई एवं इस वर्ष 2025-26 के लिए बनाए गए पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने कहा कि पदाधिकारियों एवं सदस्यों के दम पर ही पूर्वांचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला एवं विशाल देवी जागरण का सफल आयोजन होगा, जो प्रदेश में ऐतिहासिक होगा और आकर्षण का केंद्र बनेगा।
महामंत्री संतोष ऊमर ने कहा कि इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ विजयादशमी पर्व पर विराट मेला एवं विशाल देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा। बैठक को कमेटी के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल, संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र सर्राफ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शत्रुघ्न केशरी, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, आकाश दूबे, विमलेश अग्रहरी, जाह्नवी कसेरा, वीरेंद्र मौर्या, देवी प्रसाद उर्फ मौजी दूबे, समीर वर्मा, दीपा ऊमर, गायत्री देवी, आशुतोष त्रिपाठी, अंशुमालि मिश्रा, बद्री अग्रहरी, योगेंद्र मिश्र, अरविंद तिवारी, अमन तिवारी, शिवांश जायसवाल, कृष्ण आनंद मिश्र, आशुतोष दूबे बंटी और अशोक यादव ने संबोधित किया। संचालन महामंत्री संतोष ऊमर ने किया।
बैठक में पुजारी एवं मंदिर व्यवस्थापक लवकुश ऊमर, सह मंदिर व्यवस्थापक विपिन कुमार, दीपा ऊमर, दिलीप पांडेय, वैभव मिश्र, प्रमित मिश्र, अमित गोयल, त्रिलोकीनाथ दूबे, अंशुमालि मिश्र, अनूप गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, जाह्नवी कसेरा, प्रवीण दूबे, विशाल द्विवेदी, सत्येंद्र कुमार पांडेय, विवेक सिंह राजपूत, जसविंदर सिंह, मृत्युंजय त्रिपाठी, पवन मालवीय, वीरेंद्र मौर्या, राधेश्याम गुप्ता, विनय मिश्र अंकज, भावना बरनवाल, विशाल अग्रवाल, भरत लाल ऊमर और प्रवीण सर्राफ आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार