मिर्जापुर नगर पालिका ने 141 करोड़ रुपये का बजट किया पेश, विकास कार्यों पर फोकस

मिर्जापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर बजट बैठक संपन्न हुआ। बैठक में समस्त सभासद एवं अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में गहन विचार व चर्चा करने के उपरांत नगर के विकासोन्मुख बजट को सर्वसम्मति से पास किया गया।इस बजट में प्रमुख रूप से वित्तीय प्रक्रियाओं के पारदर्शिता, दक्षता, सेवा और समर्पण का ध्यान दिया गया है। 1,41,65,00,000 (एक सौ इकतालीस करोड़ पैसठ लाख) का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया गया तथा इसके सापेक्ष 1,41,55,00000 रुपए व्यय का लक्ष्य रखा गया हैं।वित्तीय वर्ष 2025-26 में कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, अन्य सेवानिवृत लाभ के मद में कुल 53,60,00000 रुपए व्यय होगा और अन्य विकास कार्यों में तालाबों, चौराहों का सुंदरीकरण, पार्कों तथा अन्य विकास कार्यों में रूपया 87,95,00000 व्यय किए जायेंगे। इस बजट पर नपाध्यक्ष ने कहा कि सदन में पेश किए बजट से मीरजापुर नगर का विकास कार्य कराया जायेगा। सेवा, समर्पण वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत समस्त वार्डो में तीन विशेष सुधार एवं विकास कार्य के लिए विशेष बजट का प्रावधान किया गया है। पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए नगर पालिका संकल्पित है।जब नगर का विकास होगा,तभी हम भारत को विकसित बना सकते है। नगर पालिका का यह बजट नगर के विकास को आगे की ओर ले जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन