मीरजापुर : नपाध्यक्ष ने पालिका के प्रधान कार्यालय पर की बैठक, कहा- जनता से जुड़े कार्यों में न हो शिथिलता

मीरजापुर। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पालिका के प्रधान कार्यालय पर सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों, कर विभाग के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में वार्ड के सफाई निरीक्षकों एवं सफाई नायकों अपने अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि वार्ड में जनता से जुड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुने एवं उसका निस्तारण करे। सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी वार्ड में औचक निरीक्षण किया जाएगा, जिस वार्ड में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में कमी या जनता द्वारा सफाई को लेकर कोई भी शिकायत की जाती है तो उसके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करते हुए यथोचित कार्यवाही की जायेगी।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आने वाली जनता को सही जानकारी देने और नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द से प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। कर विभाग के अधिकारियों को इस मार्च में ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में नपाध्यक्ष ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत अपने वार्ड के लोगो का अधिक से अधिक सिटीजन फीडबैक भी कराए,जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण में मीरजापुर की रैंकिंग को और बेहतर किया जा सके। बैठक में ईओ जी लाल, कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, कर अधीक्षक सरदेंदु सिंह, सफाई निरीक्षक, सफाई नायक, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई