
मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार में बुधवार, 3 सितम्बर को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) एवं विन्ध्य प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मीरजापुर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपजा के संयोजक अशोक कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि जनपद में पत्रकारों द्वारा लंबे समय से पत्रकार भवन की मांग शासन-प्रशासन से की जा रही थी, जो अब जल्द ही पूरी होने वाली है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मीरजापुर में पत्रकार भवन के लिए शिलान्यास किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मिथिलेश अग्रहरि ने कहा कि शासन को चाहिए कि जिस प्रकार मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है, उसी तर्ज पर सभी क्षेत्रीय पत्रकारों को भी आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाए। इसके साथ ही, पत्रकार जिस भी चैनल या अखबार से जुड़े हुए हैं, उनके संस्थान को भी चाहिए कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनका सहयोग करें।
बैठक में विन्ध्य प्रेस क्लब के अध्यक्ष अश्वनी मोदनवाल ने कहा कि जनपद समेत ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को खबर लिखने के दौरान संबंधित लोगों द्वारा उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। इसके लिए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति पत्रकारों का उत्पीड़न न कर सके।
इस मौके पर संस्थापक अशोक सिंह मुन्ना, बालाजी, अभय त्रिपाठी, देवब्रत, अरविन्द कुमार, राहुल तिवारी, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, बृजमोहन पाण्डेय, अम्बुज द्विवेदी, भानू प्रताप सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले