मीरजापुर : उन्नत भारत अभियान के तहत ग्रामसभा में की बैठक

मीरजापुर। एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी चुनार द्वारा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम समसपुर एवं बड़ागांव में 26 अगस्त 2025 को बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा, वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा ग्रामीणों हेतु निःशुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बैठक में संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील मिस्त्री, ग्राम प्रधान कृष्णपाल सिंह तथा अभियान संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर रविकांत पांडे, सुल्तान अली और प्रियांशु जायसवाल ने ग्राम प्रतिनिधियों से संवाद कर विकास संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। जहां प्रमुख समस्याओं जैसे- स्वच्छ पेयजल की कमी, सिंचाई साधनों का अभाव एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय की आवश्यकता पर विशेष चर्चा हुई।

ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई और निकट भविष्य में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि आगे भी समय-समय पर ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ग्रामीण विकास को गति दी जाएगी।

यह भी पढ़े : Bihar : वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन, दरभंगा से निकला काफिला, बुलट पर बैठी थी प्रियंका गांधी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें