मिर्जापुर : अपना दल कमेरावादी प्रत्याशी के समर्थन में कृष्णा पटेल व ललितेश पति त्रिपाठी ने भरी हुंकार

मिर्जापुर। विधान सभा के अपना दल कमेरावादी के गठबंधन प्रत्याशी अवधेश सिंह पटेल उर्फ पप्पू के समर्थन हेतु दीपनगर में कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि कृष्णा पटेल ने दीपनगर में स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खचाखच हजारों कार्यकर्ताओ व जनता के बीच कहाकि प्रदेश से डबल इंजन की सरकार को बदलना इसलिए जरूरी है कि इस सरकार के सभी वादे खोखले रहे। रेल व कारखाना, एयरपोर्ट बेच कर बेरोजगारी को सरकार बढ़ावा दे रही है।

किसानों की आय दो गुनी करने को कौन कहे, जितनी बार वोट देकर भाजपा सरकार बनाई उतनी बार दाम मंहगा हुआ। अपितु 5 किलो प्रति बोरी खाद भी कम कर दी। मुफ्त कनेक्शन के नाम पर गरीबों के ऊपर हजारों का विद्युत बिल बकाया कर दिया। 15 लाख किसी भी गरीब के खाते में नही आए। अब की बार अवधेश सिंह पटेल को मड़िहान से जीता कर विधानसभा में पहुचाने व अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने हेतु समर्थन मांगा।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने भी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में अखिलेश सरकार बनना तय बताया।  उन्होंने मड़िहान से अवधेश सिंह पटेल को जिताने हेतु अपील किया। अपना दल कमेरावादी प्रत्याशी अवधेश पटेल ने टेल की सिचाई से लेकर डूब की जमीन के आवंटन तक की चिंता करना नही भूले। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता मुरली कोल व संचालन अशोक उपाध्याय ने किया। 

सम्मेलन में वक्ताओं में रमाशंकर सिंह पटेल, सीएल पटेल, अर्जुन सिंह पटेल, होरीलाल चमार, सरोज सिंह पटेल, कृष्ना पटेल, अवधेश सिंह पटेल, ललितेश पति त्रिपाठी, दयाराम यादव, फूलचंद यादव, पवन कुमार, महेंद्र मौर्य आदि ने अपने विचार ब्यक्त कर लिफाफा की बटन दबाने की अपील किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल