मीरजापुर : संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा ने किया पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय रानी कर्णावती का निरीक्षण

मीरजापुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय रानी कर्णावती नगर पालिका मिर्जापुर का निरीक्षण, संयुक्त शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ, मनोज कुमार अहिरवार एवं प्रवक्ता कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ, गुलशन द्वारा किया गया।

विद्यालय पहुंचने पर, सर्वप्रथम विद्यालय का भौतिक अवलोकन किया गया। कक्षाओं के पठन-पाठन, स्मार्ट क्लास, मॉडर्न क्लास, विद्यालय के सुंदर बागवानी एवं मार्ग वाटिका का अवलोकन किया गया। इसके बाद, विद्यालय में रजिस्टर के रखरखाव एवं व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई, साथ ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माधुरिमा तिवारी एवं मार्गदर्शक शिक्षकों की प्रशंसा की गई।

विद्यालय का भौतिक परिवेश, पठन-पाठन एवं बच्चों से संबंधित चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान, खंड शिक्षाधिकारी जय कुमार यादव, डीसी निर्माण अजय श्रीवास्तव, डीसी एमडीएम रविंद्र मिश्रा एवं डीसी ट्रेनिंग बाजपेई उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Putin called PM Modi : पीएम मोदी बोले- ‘मुझे मेरे दोस्त, पुतिन का फोन आया, अलास्का में ट्रंप के साथ हुई मीटिंग की जानकारी दी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें