मीरजापुर : जामा मस्जिद में लगी आग, दरी कारखाना भी जला

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश में जनपद मीरजापुर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में सोमवार देर रात को आग लग गई। उसकी चपेट में आकर एक दरी कारखाना जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

इमाम जाहिद कादरी ने बताया कि आग रात करीब ढाई बजे के आसपास लगी हैं। वह मस्जिद के सटे कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान पीरवाजी शहीद मोहल्ले का साहिल अपने भाई को खोजते हुए मस्जिद पहुंचा और अंदर आग की लपटें देख तुरंत इमाम को जगाया। उसने आसपास के लोगों को इकट्ठा करते हुए आग की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

मंगलवार सुबह उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद और चुनार कोतवाल विजय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू की। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद ने घटना को चुनार की गंगा-जमुनी तहजीब पर चोट करार देते हुए कहा कि चुनार हमेशा भाईचारे की मिसाल रहा है, यह घटना अमन-चैन खराब करने की साजिश हो सकती है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़े : ‘आप आर्मी में रहने के लायक नहीं’, रेजिमेंट के धर्मस्थल में ईसाई सेना अधिकारी ने जाने से किया मना, सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्तगी को बताया सही

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें