मीरजापुर : अवैध असलहों की तस्करी का भंडाफोड़, 6 तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली कटरा, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

शनिवार, 30 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली कटरा, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास से बुलेट मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट सवार दो अभियुक्तों

संदीप पुत्र विजय शंकर निवासी अर्जुनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर

अरविंद कुमार बिंद पुत्र जय प्रकाश बिंद निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर
को गिरफ्तार किया।

    दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद तमंचा, 1 अदद पिस्टल मय मैग्जीन तथा 3 अदद ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।

    गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से अन्य चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया:
    देव प्रकाश उर्फ आशीष बिंद पुत्र मुंशी लाल निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर
    आशीष कुमार बिंद पुत्र रामवृक्ष निवासी कादीपुर, पोस्ट कंदवा थाना रोहनिया जनपद वाराणसी
    प्रदीप उर्फ खेसारी पुत्र राम आसरे बिंद निवासी खड़हरा थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर
    सूरज बिंद पुत्र रूपनारायण बिंद निवासी सहदईया बैडाड़ थाना कर्मा जनपद सोनभद्र

    इन चार अभियुक्तों के कब्जे से 2 अदद पिस्टल मय मैग्जीन, 2 अदद तमंचा तथा 4 अदद ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।

    गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0-260/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय जेल भेजा गया।

    पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप एवं अरविंद ने बताया कि वे मूंगेर, बिहार से अवैध असलहे मंगवाकर चोरी-छिपे युवकों को अच्छे दामों पर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य 4 अभियुक्तों को भी उन्हीं द्वारा असलहे बेचे गए थे। इस प्रकार वे अवैध असलहे बेचकर अच्छा धन अर्जित कर आपस में बांट लेते हैं।

    अपराध इतिहास : अरविंद कुमार बिंद के विरुद्ध मु0अ0सं0 177/25 धारा 115(2), 351(2), 352 बीएनएस थाना कोतवाली देहात मीरजापुर में मामला दर्ज है।

    गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

    थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह मय थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम

    उप-निरीक्षक चंद्र भान सिंह, थाना कोतवाली कटरा

    निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम

    उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम

    खबरें और भी हैं...

    अपना शहर चुनें