Mirzapur: आईजी ने परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों संग बैठक कर की अपराध समीक्षा

  • श्रावण मास व आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने एवं अपराध-अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्यवाही के दिये निर्देश
  • अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुये चेतावनी दिया कि छोटी से छोटी घटनाओं पर करें गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही

Mirzapur: पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकगण के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों का सम्पूर्ण समाधान दिवस/समाधान दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराने, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, पिछले 10 वर्षों में चोरी, लूट, व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा जनपद के टॉप-10, अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, 14(1)के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कठोरतम कार्यवाही के भी निर्देश दिये।

गो-तस्करों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही कराते हुए उनके आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी चल/ अचल सम्पत्ति को जब्त कराये जाने का निर्देश दिये गये साथ ही गो-तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को शासनादेश के तहत जब्त कराये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

गोवध अधि0, पशु क्रुरता अधि0, आबकरी अधि0, चिन्हित माफिया, महिला सम्बन्धी अपराध, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध में विवेचना समय से पूर्ण करके निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। इसके अतिरिक्त निर्देशित किया गया कि पॉक्सो एक्ट सम्बन्धी मुकदमों में अतिशीघ्र विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण की जाए। न्यायालय में विचाराधीन वादों में प्रभावी पैरवी करते हुए ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अधिक से अधिक सजा दिलायी जाए। मादक पदार्थ के अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान निर्देशित किया गया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए महिलाओं एंव बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोक-थाम हेतु महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने-2 बीट क्षेत्र मे जाकर जनचैपाल लगाकर महिलाओं एवं बच्चियों को जागरुक करें। जनपदों में स्थापित साइबर थानों द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जनजागरुकता अभियान चलाकर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरूक करें। अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए चेतावनी दिया गया कि शासन की मंशानुरूप जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्यवाही की जाए, इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता व लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरुद्ध अनुशासनात्मक व दण्डातमक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गए। इस दौरान उन्होने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ सद् व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण निष्पक्षता व ईमानदारी पूर्वक करें।

इस दौरान प्रचलित श्रावण मास व कावड़ यात्रा के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदों में स्थित समस्त धार्मिक स्थलों व गंगा घाटों पर समुचित पुलिस प्रबंध कराये जाने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये। आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को सख्त निर्देश दिए गए। सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ डयूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। डयूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं का पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए। कांवड़ यात्रा को शांति,सुरक्षा और समर्पण के साथ सफल बनाना हमारी प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं को सहयोग देना हमारा कर्तव्य है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि पुलिस व प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

कांवड़ यात्रा के दौरान स्थानीय जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो यात्रा के दौरान यातायात संचालन, रूट व्यवस्था बिलकुल चुस्त दुरुस्त रखी जाए ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार का कठिनाई न हो। उच्चाधिकारियों की गाइडलाईन का पूर्णतः पालन कराया जाए । श्रावण मास/कांवड़ यात्रा एवं आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों/पोस्ट पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल