
Chunar, Mirzapur : गोकशी के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष दिनेश प्रकाश सिंह के नेतृत्व में विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोमवार को तहसील पहुँचे और सीओ मंजरी राव को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि गर्भवती गाय की निर्मम हत्या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला अमानवीय कृत्य है। उन्होंने गोकशी, गो-तस्करी और लव जिहाद जैसी गतिविधियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि इन पर जल्द रोक नहीं लगाई गई, तो हिन्दू समाज को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनार में बड़ी संख्या में रोहिंग्याओं को बसाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि पूर्व के दो दशकों में बसाए गए रोहिंग्याओं की पहचान कर उन्हें हटाया जाए, ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान प्रांत सह मंत्री सत्यप्रकाश सिंह, विहिप नगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष नारायण राठी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामसिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री