मिर्जापुर। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक चुनार द्वारा आंध्रता एवं दृष्टि हीन कार्यक्रम के अंतर्गत गत 3 माह में ग्रामीण क्षेत्रों मे आयोजित प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर द्वारा चयनित मोतियाबिंद के अब तक 878 मरीजों की निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन किया जा चुका है। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के विशेषज्ञ नेत्र सर्जन की टीम द्वारा आज 67 निःशुल्क मोतियाबिंद का ओपेरेशन कर मरीजों को उचित परामर्श देते हुए चश्मा एवं दवा वितरित कर डिस्चार्ज किया गया।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल चुनार ने प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चल रहे निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण हेतु ग्राम बकियाबाद के पंचायत भवन मे निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य कैंप शिविर का आयोजन किया गया।
एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो पी के सिंह के निर्देशन मे शालाक्य तंत्र विभाग के नेत्र रोग विशेषज्ञ टीम डॉ अक्षय मेडिकल ऑफिसर एवं बीएएमएस इंटर्न शिवालिका, श्रध्दा, शिप्रा, आशीष की टीम द्वारा शिविर मे बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों सहित 54 ग्रामवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कर परामर्श एवं दवा दी गई। नेत्र परीक्षण के दौरान 18 ग्रामवासियों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। शिविर का संयोजन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक नवीन सिंह एवं संचालन प्रवीण पाण्डेय द्वारा ओप्टोमेट्रिस्ट रिंकू यादव एवं नर्सिंग स्टाफ पूनम, नीतू के सहयोग द्वारा किया गया।