मीरजापुर : मझवा विधायक के वाहन में स्क्रैच लगने पर गनर ने आनलाइन वसूले ₹1500


मीरजापुर। यूपी के मझवा क्षेत्र की विधायक के लग्जरी वाहन में हल्का स्क्रैच आने पर अधिवक्ता से 15 सौ रुपए का ऑनलाइन जुर्माना लेने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनके ही विधानसभा क्षेत्र के एक अधिवक्ता द्वारा ऑनलाइन 15 सौ रुपए जुर्माने का स्क्रीनशॉट तथा लग्जरी वाहन में आए हल्के स्क्रैच एवं अधिवक्ता द्वारा जुर्माना देने के बाद नाराजगी जताया जा रहा है।
अधिवक्ता के मुताबिक वह मैहर दर्शन कर शनिवार को लौटा था और भाजपा कार्यालय के पास अपने मित्र को कार से छोडने गया था। बताया गया है कि पहले से ही वहा मझवा विधायक की गाडी खडी थी। गाडी निकालते समय विधायक की गाडी मे स्क्रैच आ गया। इस पर विधायक का नगर अधिवक्ता को कुछ दूर ले जाकर दस हजार का डिमांड किया और कहाकि विधायक जी ने कहा है। मानते मनाते अधिवक्ता से जबरी 1500 रूपये आनलाइन गनर ने अपने यूपीआई पर भिजवाया, तब जाकर अधिवक्ता को मुक्ति मिली।

अब यहा सवाल यह उठता है कि क्या वास्तव मे यह मझवा विधायक ने स्क्रैच आने पर पैसे की डिमांड गनर से कराई या फिर नगर ने मौके का फायदा उठाया। बहरहाल बात चाहे जो भी हो, जिले भर मे विधायक की किरकिरी तो हो ही रही है। उधर अधिवक्ता ने वायरल वीडियो मे आरोप लगाया है कि उसके साथ बदसलूकी की गयी है और अपमानित भी किया गया है। ऐसे मे वह न्यायालय की शरण मे भी जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें