मिर्जापुर : ब्रह्माकुमारीज का भव्य रक्षाबंधन उत्सव, आध्यात्मिक संदेश से सराबोर हुआ कार्यक्रम

मिर्जापुर : प्रभु उपहार भवन ब्रह्माकुमारी संस्थान मिर्जापुर सेवा केंद्र में शनिवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही उत्साह, प्रेम और आध्यात्मिक उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सत्संग और साइलेंट मेडिटेशन से हुई, जिसमें उपस्थित सभी भाई-बहनों ने परमात्मा के स्नेहमय सान्निध्य का अनुभव किया।


सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी जी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व केवल धागा बांधने की परंपरा नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के अटूट, पवित्र और सुरक्षात्मक संबंध का प्रतीक है। रक्षा सूत्र हमें यह स्मृति दिलाता है कि सच्ची रक्षा ईश्वर द्वारा तभी होती है जब हम पवित्रता, सत्य और सद्गुणों के मार्ग पर चलते हैं।


दीदी जी ने सर्वप्रथम परमात्मा को भोग अर्पित कराया और तत्पश्चात संस्था के लगभग 500 भाई-बहनों को प्रेमपूर्वक रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर मिर्जापुर के उप जिला अधिकारी गुलाबचंद जी भी उपस्थित रहे। उन्होंने दीदी जी से रक्षा सूत्र बंधवाकर यह वचन दिया कि जब तक हम हैं, हम आपके भाई होने के नाते सदैव आपकी सुरक्षा करेंगे।
कार्यक्रम में कई पत्रकारगण भी शामिल हुए। दीदी जी ने सभी को आत्मिक प्रेम से तिलक लगाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बीके राजकन्या दीदी, बीके महिमा दीदी, बीके किरण दीदी, बीके नीति दीदी, बीके रूपाली दीदी एवं सेवा केंद्र के सभी भाई-बहन उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारीज संस्था में रक्षाबंधन पर्व लगभग दो सप्ताह तक मनाया जाता है, जिसमें प्रयास रहता है कि समाज के हर वर्ग प्रशासन, पुलिस, शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, किसान, विद्यार्थी एवं आमजन तक यह पवित्र संदेश और रक्षा सूत्र पहुंचाया जाए।


रक्षाबंधन का आध्यात्मिक संदेश
रक्षा बंधन का अर्थ है स्वयं को विकारों, बुराइयों और नकारात्मक प्रवृत्तियों से मुक्त कर, ईश्वर से ऐसा पवित्र वचन लेना कि हम जीवन में सदा सत्य, शांति, प्रेम, पवित्रता और करुणा के मार्ग पर चलें। यही वास्तविक आत्मिक रक्षा है, जो हमें सुख-शांति और समृद्धि की ओर ले जाती है। बिंदु दीदी ने कहा, सच्ची रक्षा परमात्मा से संबंध है।

ये भी पढ़ें: Bihar SHSB CHO Result 2025: 4500 पदों के लिए रिजल्ट जारी, 5272 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, 11 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू

बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल