
Mirzapur : मिर्जापुर में कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शुक्रवार की रात घर में घुसकर धर्म परिवर्तन कर शादी नहीं करने पर युवती पर ब्लेड से जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।
घटना के अनुसार, शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे युवक घर में घुस आया। उस समय युवती की मां घर पर थी, जबकि उसके पिता बाहर सब्जी लेने गए थे और भाई बाहर काम पर गया था। आरोपी ने अचानक युवती पर ब्लेड से हमला कर दिया। युवती को तुरंत मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बताया कि युवती के बहनोई अब्दुल उर्फ सैफ काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। वह उससे धर्म परिवर्तन कर शादी करने की धमकी दे रहा था। युवती भयभीत थी और किसी को कुछ नहीं बताती थी। शुक्रवार रात आरोपी को पता चला कि घर में फक्त युवती है, तो उसने जबरन घर में प्रवेश कर उसकी धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। मना करने पर उसने धारदार हथियार से युवती के गले पर कई वार किए। चीख-पुकार सुनकर मां और पिता मौके पर पहुंचे, तब आरोपी भाग निकला।
पुलिस ने आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ के खिलाफ हत्या के प्रयास, घर में घुसकर हमला करने, धर्म परिवर्तन की धमकी देने आदि धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दबिश दी जा रही हैं।
इस घटना के पश्चात लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, विहित व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के घर पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन लिया। विधायक ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
यह भी पढ़े : संसद में झगड़ा.. स्टेज पर एक साथ ठुमके… जिंदल की बेटी की शादी में भाजपा सांसदों संग विपक्षियों ने किया डांस










