मीरजापुर : 125 वर्षो से श्रावण एकादशी से पूर्णिमा तक होता है दिव्य- भव्य झूलनोत्सव 

मीरजापुर : सवा सौ साल से श्रावण एकादशी से पूर्णिमा तक झूलनोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। इस साल गर्भगृह सहित मंदिर परिसर को आधुनिक एवं दिव्य सजावट के बीच कायाकल्प किया गया है, जहां द्वारिकाधीश ठाकुर जी महाराज का फूलों से दिव्य श्रृंगार होगा।

124वें झूलनोत्सव के अवसर पर पुण्डरीक गोस्वामी श्रीकृष्ण कथा में भक्तिरस प्रवाह में लोगों को डुबकी लगवाएंगे, तो वहीं राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भजन गायक शुभम बाजोरिया एवं रूपम बाजोरिया भजन संध्या में भक्ति रसधार से जनपदवासियों को सराबोर करेंगे। यह बातें रविवार को मंदिर के एकमात्र ट्रस्टी प्रदीप कुमार बजाज ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहीं।

उन्होंने बताया कि नगर के बुंदेलखंडी स्थित श्री द्वारकाधीश जी महाराज मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भाद्रपद बदी षष्ठी संवत् 1957 सन् 1900 को स्व. लाला जमुना दास बजाज द्वारा कराई गई थी। मंदिर स्थापना के समय से ही श्रावण मास में एकादशी से पूर्णिमा तक झूलनोत्सव का आयोजन प्रारंभ हुआ।

मंदिर की प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर के एकमात्र ट्रस्टी प्रदीप कुमार बजाज द्वारा इस वर्ष 124वां झूलनोत्सव के अवसर पर श्रीकृष्ण कथा 5 अगस्त 2025 से 9 अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस कथा में भक्तिरस का प्रवाह पूज्यश्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन सायं 4 बजे से 8 बजे तक एवं दिनांक 9 अगस्त को प्रातः 9 से 1 बजे तक होगा।

ठाकुर जी की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण का भी बहुत ही सुंदर रूप से कायाकल्प किया गया है। मंदिर का वर्षगांठ समारोह 14 अगस्त 2025 को आयोजित होगा। इस समारोह के अंतर्गत दिनांक 14 अगस्त को प्रातः 8 बजे श्री द्वारकाधीश जी महाराज का विशेष पूजन होगा। सायं 7:00 बजे से राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भजन गायक शुभम बाजोरिया एवं रूपम बाजोरिया भजन संध्या में सुमधुर भजनों द्वारा भक्ति रस का प्रवाह करेंगे। विशेष कलाकारों द्वारा श्री ठाकुर जी महाराज का फूलों से दिव्य श्रृंगार किया जाएगा।

इसके साथ ही जन्माष्टमी का उत्सव 16 अगस्त को रात्रि 12 बजे आयोजित होगा। श्री ठाकुर जी के दर्शन एवं प्रसाद वितरण रात्रि 12 बजे से 12:30 बजे तक होगा। बता दें कि मंदिर के अधिष्ठाता स्व. लाला जमुना दास बजाज की पाँचवीं पीढ़ी के प्रदीप कुमार बजाज, छठी पीढ़ी में उनके सुपुत्र एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता परितोष बजाज तथा सातवीं पीढ़ी में एमबीबीएस में अध्ययनरत पौत्र रूपांश बजाज मंदिर की भव्यता और कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल