मिर्जापुर। सोमवार को आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर द्वारा रेलवे सिग्नल केबिल चोरी करने रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को पकड़ कर जेल भेजा गया। कंट्रोल से रात करीब समय 10.59 बजे सूचना प्राप्त हुई कि मिर्जापुर-झिंगुरा के मध्य किसी ने सिग्नल केबिल काट दी है। सूचना के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार, उनि संदीप कुमार एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे और पाया किसी ने सिग्नल केबिल काट दी तभी पुनः सूचना मिली की दो जगह और केबिल काटी गई है। वहां जाकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा केबिल काटकर चोरी कर ले जाना पाया गया।
रेलवे को लगभग 20000 हजार रुपए के नुकसान होने का आंकलन
घटना के संबंध में खुलासे हेतु टीम गठित कर आस पास के क्षेत्र में पूछताछ कर आरोपी अजय पुत्र पालाराम उम्र-लगभग 30 वर्ष, निवासी-ग्राम अम्भा, थाना-मलूकपुर, जिला-बुलन्दशहर उ0प्र0 वर्तमान पता मिसिर लहौली, बरबदपुर, नई बस्ती, थाना-देहात कोतवाली, जिला-मिर्जापुर को मय चोरी की केबिल और एक अदद आरी के साथ पकड़ लिया गया जिसके ऊपर समुचित विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी के जेल भेजा गया।
घटना के कारण रेलवे को लगभग 20000 हजार रुपए के नुकसान होने का आंकलन किया गया है। बरामदगी टीम मे उनि संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल महताब खान, कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप पाल, कॉन्स्टेबल विवेक चौहान, कॉन्स्टेबल संजीत कुमार आदि रहे।