नवोदय, पद ग्रहण समारोह में रोटरी क्लब मीरजापुर एलिट के सदस्यों का हुआ सम्मान


मीरजापुर: को रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट के वर्ष 2025-26 की अध्यक्ष रुचि अग्रवाल, सचिव वीणा खंडेलवाल एवं उनकी टीम का नवोदय पद ग्रहण समारोह मिलन पैलेस में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत आगामी मंडलाध्यक्ष, पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं असिस्टेंट गवर्नर के साथ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद बच्चियों ने सुंदर नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, जिन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही, अध्यक्ष द्वारा नई टीम को पिन व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया, एवं आए हुए चारों क्लब के डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर्स को भी अंगवस्त्र और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया।
इसी के साथ आगामी मंडलाध्यक्ष दिनेश गर्ग ने रोटरी की समाज सेवा के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। पूर्व मंडलाध्यक्ष परितोष बजाज ने भी अपने अनुभव साझा किए। मंच का संचालन सीए शैलेन्द्र कटारे ने प्रभावी ढंग से किया।

मुख्य अतिथि दिनेश गर्ग व उनकी पत्नी रीना गर्ग, पूर्व मंडलाध्यक्ष परितोष बजाज एवं ज्योति बजाज तथा असिस्टेंट गवर्नर रवि कटारे को भी अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत सचिव वीणा खंडेलवाल ने किया। अध्यक्ष रुचि अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका समाज को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्वरोजगार योजना के अंतर्गत निशुल्क सिलाई व बैग मेकिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। भविष्य में भी कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में मोहम्मद परवेज खान, विक्रम जैन, अनुराग त्रिपाठी, चित्रसेन मिश्रा, हरि नारायण सिंह, गौरव सिंह, शरद श्रीवास्तव, संदीप जैन, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. एसपी सिंह, अमित आहूजा, रवि कुमार जैन, मयंक गुप्ता, दीपक कुशवाहा, आनंद कुमार सिंह, शरजील सिंह, सुशील झुनझुनवाला, महावीर सेठिया, डॉ. मृदुला जायसवाल, आनंद गुप्ता, संजय कटारे, आशीष खंडेलवाल, महेश केसरवानी, रोहित अग्रवाल, विष्णु खंडेलवाल, अनूप अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, उमा त्रिपाठी, मीना कटारे, सुमन कटारे, नेहा मिश्रा, कोमल मिश्रा, श्वेता केसरवानी, अर्पिता सिंह, निधि सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन