Mirzapur : पेंशन छीनने के विरोध पर नशेबाजाें ने वृद्ध महिला को पीटा

Mirzapur : उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के राजगढ़ गांव में नकाबपोश नशेड़ियों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब घरों में घुसकर लूटपाट और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। इसी कड़ी में शनिवार देर रात को अमृत सरोवर के पास एक घर में अकेली सो रही वृद्ध को नशेड़ी युवकों ने रुपये छीनने के प्रयास में बेरहमी से पीटा और गला दबाकर मारने की कोशिश की। महिला की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही आरोपित फरार हो गए।

राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने रविवार को घटना के संबंध में बताया कि महिला चंपा देवी 70 घर पर अकेली रहती हैं। शनिवार को बैंक से वृद्धा पेंशन के तीन हजार रुपये निकालकर लाई थीं। रात करीब 10 बजे दो नशेड़ी युवक मुंह बांधकर घर में घुसे और रुपये खोजने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। शोर सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपित मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल वृद्धा का उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अमृत सरोवर क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। यहां रोजाना शाम से देर रात तक युवक हीरोइन समेत अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते देखे जाते हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए ये युवक आए दिन छिनैती, चोरी और राहगीरों से मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गांव में नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन किसी ने अमृत सरोवर क्षेत्र में झांककर तक नहीं देखा। इसी लापरवाही का नतीजा है कि क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है और महिलाएं शाम के बाद घरों से निकलने में डरती हैं।

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से क्षेत्र में अभियान चलाकर नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।इस मामले में राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें