
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शनिवार को निर्माणाधीन सुरेकापुरम् तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मिर्जापुर ने जानकारी दी कि अमृत योजना के अंतर्गत गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा तालाब में गिरने वाले नालों का डायवर्जन कर दिया गया है। वर्तमान में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा तालाब के सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत तालाब से गंदे पानी की निकासी, चारों ओर पाथवे का निर्माण, विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का पौधरोपण, स्टील रेलिंग, कटस्टोन, पीचिंग आदि कार्य प्रस्तावित हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाते हुए इसे गुणवत्तापूर्वक और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।