
मीरजापुर। जिले के 66 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को अपने गांव को टीवी मुक्त स्थिति में लाने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा अपने सभागार कक्ष में गांधी जी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनपद के पांच टीबी मरीजों को हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित श्रीनेत द्वारा स्वर्गवासी पत्नी की स्मृति में पुनः टीबी मरीजों को गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया। आयोजन के दौरान टीबी मरीजों को गोद लेने के क्रम में नि: मित्र, क्रमशः होप वेलफेयर ट्रस्ट वाराणसी के दिव्यांशु उपाध्याय, हिमांशु उपाध्याय, अमित श्रीनेत, कछवा क्रिश्चियन अस्पताल, सर्वम सेवा संस्था के उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य, हैल्पिंग हैंड सोसायटी वाराणसी, डॉक्टर पंधारी यादव, राकेश कुमार की जनहित कार्य की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रधान जनों से एवं नि:क्षय मित्रों से कहा गया कि आप सभी टीबी उन्मूलन में अपना सराहनीय सहयोग जनहित में देते रहे, जिससे हमारा देश 2025 तक टीवी मुक्त स्थिति में निश्चित रूप से पहुंच सके। डीएम द्वारा बताया गया कि टीवी लक्षण प्रभावित मरीजों के लिए हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क जांच एवं इलाज की व्यवस्था दी जा रही है। कोई भी संदिग्ध मरीज अपनी जांच एवं इलाज की सुविधा ले सकता है।
उन्होंने कहा कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, जिससे की हम इससे बचाव कर सकें। आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीएल वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार ओझा, डिस्ट्रिक्ट को आर्डिनेटर सतीश शंकर यादव के साथ साथ क्षय विभाग के कर्मचारी गण मौजूद रहे।